Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।डीएम, एसपी ने पूर्वी कोसी तटबंध व विभिन्न स्पर का किया निरीक्षण

डीएम, एसपी ने पूर्वी कोसी तटबंध व विभिन्न स्पर का किया निरीक्षण

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा जिलाधिकारी डीएम दीपेश कुमार एवं एसपी हिमांशु ने सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध व विभिन्न स्पर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम और एसपी ने तटबंध के खोचरदेवा चौक के समीप निर्माणाधीन डेंगराही – खोचरदेवा के बीच उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण स्थल पर मौजूद कार्यपालक अभियंता और इंजीनियर व अन्य से पुछ ताछ की। साथ ही तटबंध से पुल के पिलर व एप्रोच की दुरी के संबंध में पुछ ताछ कर आवश्यक निर्देश दिए। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने कोसी बांध व स्पर का लिया जायजा, दिये कई निर्देश दिए। बता दे की संभावित बाढ़ को देखते नव पदस्थापित डीएम दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध और स्परों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर गहन समीक्षा करते कार्यपालक अभियंता और सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम राजनपुर के रास्ते सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध स्तिथ खोचरदेवा साइड से निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का स्थल निरीक्षण किया, उसके बाद सपर 116/17 सपर बिंदु का निरीक्षण करते कार्यपालक अभियंता से गहन पूछताछ करते आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही मौजूद बीडीओ, सीओ सहित संबंधित अधिकारियों को तटबंध और स्पर की सतत निगरानी, कटाव रोधी कार्य आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में 116 स्पर के समीप तटबंध के रिसाव स्थल का जायजा लेते मौजूद अभियंता को स्पर की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद सलखुआ – सितुआहा कोसी बांध पर अवस्थित

स्लुईस गेट का निरीक्षण करते जलकुंभी आदि के बारे में आवश्यक जानकारी ली और कई निर्देश दिए। मौके पर एसपी हिमांशु, एडीएम संजीव कुमार, चौधरी, एसडीओ आलोक राय, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ पुष्पांजलि कुमारी, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार डेंगराही पुल निर्माण से जुड़े कार्यपालक अभियंता शिवजी प्रसाद, साइड इंजीनियर रूपेश कुमार, आशुतोष राणा, विक्रांत कुमार, संजय कुमार सहित बलवाहाट थाना पुलिस सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *