Tuesday, December 16

हापुड़ पुलिस ने तमंचे के साथ बदमाश किया गिरफ्तार

हापुड़ पुलिस ने तमंचे के साथ बदमाश किया गिरफ्तार।

लेखराज कौशल

हापुड़ ।डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन शस्त्र” के तहत हापुड़ पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना हाफिजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और जनपद को अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने सादिकपुर रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।पूछताछ में उसकी पहचान नमंगू पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम भटियाना, थाना हाफिजपुर, जनपद हापुड़ के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “ऑपरेशन शस्त्र” के तहत जनपद में गैरकानूनी हथियारों की धरपकड़ और अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है, और आने वाले दिनों में यह और सख्ती से जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *