Thursday, December 18

जौनपुर।हृदय गति रुकने से आईंटीबीपी जवान की मौत।

हृदय गति रुकने से आईंटीबीपी जवान की मौत।

जौनपुर।जिले के सिंगरामऊ बाज़ार के रहने वाले आईटीबीपी जवान 35 वर्षीय अवनीश कुमार सिंह की शनिवार शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उक्त जवान इन दिनों नोएडा में अपनी सेवाएं दे रहा था। अवनीश कुमार सिंह ड्यूटी से घर आते समय घर से करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचे थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।सूचना मिलने पर आनन फानन में लोगों ने बदलापुर सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। अवनीश प्रतापगढ़ जिले के डेरवा के रहने वाले थे। उनका पूरा परिवार क़रीब पंद्रह वर्ष से सिंगरामऊ में ही किराए के मकान में रहता था। जवान की मौत की खबर मिलते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अवनीश तीन बहनों में अकेला भाई था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अवनीश कुमार 2013 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे उनके परिवार में माता पिता और तीन छोटी बहने है बहनों के सर से भाई का साया छिन गया। प्रयागराज से आई आईटीबीपी की टीम ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। मौक़े पर पहुँचे विधायक बदलापुर रमेशचंद्र मिश्र व कुंवर जय सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा ने दुख जाहिर करते स्वजनों को ढाढ़स बधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *