अंत्योदय राशन कार्ड के लाभार्थियों का चयन खुली बैठक में होगी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। शासन के निर्देश पर जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित निर्धनतम परिवारों को अंतोदय राशन कार्ड से आच्छादित किया जाएगा. इसके लिए 15 से 21 जून के मध्य ग्राम सभा की खुली बैठक कराते हुए पात्र परिवारों का चयन किया जाएगा. इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेज कर दिया है. डीएम ने कहा है कि जिलापूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित निर्धनतम परिवारों को अंतोदय राशन कार्ड से आच्छादित करने के लिए विभागीय पोर्टल पर 974 निर्धनतम परिवारों की सूची प्राप्त हुई है. उक्त के संबंध में 2 जून को शासन से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपरोक्त 974 चिन्हित निर्धनतम परिवारों का अंत्योदय राशन कार्ड जारी करने के निर्देश हैं. नगरा के एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में निर्धारित तिथियों में ग्रामसभा की खुली बैठक कराई जाएगी.

