Tuesday, December 16

हापुड़।मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लोहे की रॉड और डंडा बरामद। 

मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लोहे की रॉड और डंडा बरामद। 

पिलखुवा पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा, लोहे की सरिया और डंडा बरामद

लेखराज कौशल 

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त दो लोहे की सरिया और एक डंडा भी बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

रात में भिड़े थे दो पक्ष, पुलिस ने संभाली कमान

घटना बीती रात्रि की है, जब मोहल्ला रमपुरा में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पिलखुवा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने  मौके से रिमांशु पुत्र दिनेश,आकाश उर्फ नेवला पुत्र नरेंद्र,मोंटी पुत्र धर्म सिंह,सौरभ पुत्र हरिचंदनिवासी मोहल्ला रमपुरा, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़)चार आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।वहीं थाना पुलिस द्वारा घटना के विस्तृत पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि अन्य व्यक्ति भी इस घटना में संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *