Wednesday, December 17

बलिया।नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण नहीं, शोहदे बनाते हैं रील

नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण नहीं, शोहदे बनाते हैं रील

8 महीने से बनकर तैयार है भवन, चोर हाथ भी साफ करने लगे हैं।

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में नवनिर्मित 50 सैय्या के अस्पताल को लोकार्पण का इंतजार है। एक करोड़ से अधिक धनराशि खर्च कर ईसीआरपी के तहत निर्मित इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड लगे हैं। करीब 8 महीने पहले यह भवन बनकर तैयार हो गया है। रंगाई पुताई भी हो गई है।कार्यदायी संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को भवन हस्तांतरित भी कर दिया है। लेकिन उच्च अधिकारियों की उदासीनता से अब तक इसका लोकार्पण नहीं हो सका।जब से यह भवन बना है तभी से इसमें ताला लटका हुआ है. लेकिन अब यह रील बनाने का अड्डा बन गया है। इस अस्पताल के भवन के दरवाजे इतने कमजोर हैं कि शोहदे उसे खोलकर रील बनाते हैं।गत महीने भवन में चोरी भी हुई थी।चोरों ने पहले मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ा फिर पीछे गेट को धक्का देकर खोल दिया। इसके बाद कई नल तोड़ ले गए।दो पंखे भी चुरा ले गए। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर बृजेश राय ने पुलिस को चोरी की तहरीर भी दी लेकिन अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए. समाजसेवी क्रांति यादव का कहना है कि जनहित में नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण आवश्यक है जब तक अस्पताल की चारदीवारी नहीं बनेगी तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी. अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि लोकार्पण में अधिकारी जानबूझकर लापरवाही वरत रहे हैं. यदि 50 सैय्या के इस अस्पताल को चालू कर दिया जाए तो क्षेत्र के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर बृजेश राय ने बताया कि अस्पताल के लोकार्पण व चहारदीवारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। उनकी स्वीकृति मिलते ही अस्पताल का लोकार्पण कर दिया जाएगा।चहारदीवारी के अभाव में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *