Saturday, December 20

बदायूँ।डीएम ने हस्ताक्षर कर किया बाल श्रम निषेध सप्ताह का शुभारंभ

डीएम ने हस्ताक्षर कर किया बाल श्रम निषेध सप्ताह का शुभारंभ

बदायूँ। अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को मनाया गया जिसमें जागरुकता रैली निकालकर व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को बालश्रम के प्रति जागरुक किया गया। बाल श्रम निषेध सप्ताह 12 जून से 17 जून तक मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में जनजागरण हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया।

जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल श्रम निषेध सप्ताह को विभिन्न विभागों, संगठनों व आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सफलतापूर्वक मनाएं। जनजागरण हस्ताक्षर अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *