Saturday, December 20

जौनपुर।विशाल मिश्रा का एसबीआई में पीओ के पद पर हुआ चयन 

विशाल मिश्रा का एसबीआई में पीओ के पद पर हुआ चयन 

जौनपुर(जफराबाद)।आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी असुविधा आड़े नहीं आ सकती। मेहनत और लगन के बल सफलता की बुलंदियों की बुलंदियां हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कचगांव निवासी नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के पुत्र विशाल मिश्रा( 22) वर्ष एसबीआई बैंक में पीओ के पद पर चयन हुआ है। परिजनों में खुशी का माहौल है । विशाल की यह बड़ी सफलता है।ग्रामीणों का कहना है कि विशाल ने मेहनत से पढ़ाई करके गांव व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। विशाल मिश्रा की माध्यमिक शिक्षा प्रकाश ग्लोबल से ग्रहण किए हैं ।

विशाल कि सफलता पर पिता नरेंद्र प्रसाद व माता क्षमा मिश्रा फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाश ग्लोबल से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण किए।इसके बाद बीएचयू से बीए व एम ए‌ की शिक्षा ग्रहण किया । वह हमेशा से मेहनत करता है जिससे यह सफलता प्राप्त हुआ।इनके दादा स्व राधे मोहन मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थे।उनका प्रभाव पर बच्चों पर पढ़ रहा है। इस सफलता पर महेंद्र मिश्रा, सत्येन्द्र, सत्य प्रकाश मिश्रा, राजेश, संतोष, मनोज, सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *