
रोजगार मेले के दूसरे दिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उमड़ी प्रतिभाओं की भीड़
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रोजगार मेला-2025 का दूसरा दिन भी अवसरों की बौछार लेकर आया। शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस मेले में 300 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और प्रतिष्ठित कंपनियों के समक्ष अपने कौशल व आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।
फार्मेसी विभाग में आयोजित जॉब फेयर में पूर्वांचल के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राएं शामिल हुए। टी.डी. कॉलेज, राज कॉलेज, मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, गलगोटियास यूनिवर्सिटी, कुटीर पी.जी. कॉलेज और नागरिक डिग्री कॉलेज समेत कई संस्थानों के विद्यार्थियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कॉरपोरेट प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के हौसले, व्यक्तित्व और दक्षता की सराहना की। विश्वविद्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था, अनुशासित वातावरण और उच्च स्तरीय साक्षात्कार प्रक्रिया ने न केवल कंपनियों को प्रभावित किया, बल्कि छात्रों को भी प्रेरित किया।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले कई छात्रों ने कहा कि वे अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करने की इच्छा रखते हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय को “आदर्श शिक्षण संस्थान” की उपाधि दी।
जॉब फेयर को सफल बनाने में केंद्रीय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार, उप समन्वयक सुशील कुमार, डॉ. नीतेश कुमार, दीप सिंह, जया शुक्ला, श्यामजी त्रिपाठी समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

