
म्याऊं पुलिस चौकी पास शराबियों ने जमकर किया उत्पात ठेले खोमचे वालो से की मारपीट दो घायल
रोहित मिश्रा
बदायूं : जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र की म्याऊं चौकी के पास दबंग शराबियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए ठेले खोमचे वालो के साथ मारपीट की जिसमें दो लोग घायल भी हो गए पुलिस ने मामला दर्ज करके घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है ।
घटना बुधवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है। उसावां थाना क्षेत्र के निवासी आधा दर्जन लोग शराब के नशे में आकर स्टैंड पर ठेले खोमचे वालों से गली गलौज करने लगे। जब गलियों का ठेले वालों ने विरोध किया। तो शराब के नशे में लोगों ने ठेले का सामान का फेंकना शुरू कर दिया। जिस पर वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के बारे में जानकारी के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि म्याऊं निवासी चमन लाल पुत्र चिरौंजी लाल बाल्मीकि चौकी के सामने दातागंज रोड पर ठेले खोमचे खोखे बालों की दुकान के आगे साफ सफाई कर झाड़ू लगा देता है। तो उसको दुकानदार दस बीस रुपए दे देते है। बीते दिन बुधवार को वह दुकानदारों से पैसे ले रहा था। नशे में धूत वह लोग गाली देने लगे। तो चमन ने मना किया। ना मानने पर चमनलाल उसके चपत मार कर भाग निकला, तो चमन लाल के पीछे शराबी पकड़ने लिए भागा। इतने में ओर साथी उसके मिल गए। उन सबने एक राय होकर बीच सड़क पर चमन को गिरा लिया। ओर बेल्ट डंडों से बुरी तरह मार पीट करने लगे। बचाव में पहुंचे म्याऊं निवासी सुमित सिह के सिर में लोह की रॉड मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। किसी राहगीर ने चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी पुलिस ने आकर तीन व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया। वहीं मौका पाकर अन्य लोग फरार हो गए। उधर चमन लाल और सुमित सिंह को पुलिस ने मेडिकल को जिला अस्पताल भेज दिया है। उक्त दबंगों की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

