Monday, December 15

हरदोई।अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 पर दर्ज हुआ हरदोई के शाहाबाद में लाखो की रुपयों की धोखाधड़ी का मामला

अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 पर दर्ज हुआ हरदोई के शाहाबाद में लाखो की रुपयों की धोखाधड़ी का मामला

लोगो का लाखों रुपया गबन करने वाली चिटफंड कंपनी एल यू सीसी के प्रमोटर है फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े

मुजीब खान

हरदोई ।जनपद के थाना शाहबाद में एल यू सी सी (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी) चिटफंड के नाम से चलने वाली कंपनी के प्रमोटर फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों पर ग्रामीण एवं कस्बे के लोगों के साथ रकम दोगुनी करने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस के अनुसार जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर सभी को को बयानों के लिए बुलाया भी जा सकता है ।

आरोप है कि श्रेयस इस चिट फंड कंपनी के प्रमोटर थे और उनके नाम पर लोगो को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई पुलिस ने फिलहाल मामले को दर्ज कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गयी है।

शिकायतकर्ता हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली के सुजनियापुर गांव के रहने वाले अमर वीर सिंह के मुताबिक वो परेली गांव में स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे।

2020 में उनकी मुलाक़ात यादराम , गौरव वर्मा कृष्ण दीक्षित फहीम उल्लाह से हुई. जिन्होंने उन्हें बताया कि द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी नाम की कंपनी पूरे भारत में कम समय में निवेशकों का पैसा दुगना करती है और इसके प्रमोटर श्रेयस तलपड़े हैं। यदि वो इस कंपनी में पैसा निवेश कराता है तो उसे कमीशन भी मिलेगा और परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र पर नियुक्त भी कर देंगे लेकिन उसे पहले अपना और अपने परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश करना होगा।

जिसके बाद उसने अपना और अपने कई परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश किया और कंपनी ने उसे परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र का प्रबंधक बना दिया। जिसके बाद उसने तमाम लोगों का करीब बीस लाख रुपया कंपनी में निवेश कराया कम समय में रुपए दोगुना करने , एफडी , आरडी, सुकन्या समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से निवेश कराया गया। झांसे में आए सैकड़ों लोगों ने अपनी जमा पूंजी कंपनी में निवेश कर दी और समय पूरा होने पर कंपनी नौ दो ग्यारह हो गई। पीड़ित अमरवीर सिंह ने कंपनी के कई लोगों से पैसा वापसी के लिए सम्पर्क किया लेकिन किसी ने भी पैसा वापस नहीं किया। जिसके बाद अमर वीर की तहरीर पर कंपनी के समीर अग्रवाल और उनकी पत्नी सानिया ,आर.के. शेट्टी ,संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े , पंकज अग्रवाल ,शबाब हाशिम ,जुल्फिकार अहमद ,यादराम राजपूत , गौरव वर्मा , कृष्ण दीक्षित ,फहीम उल्लाह ,राजी उल्लाह , सनत राजपूत ,उत्तम सिंह और उसकी पत्नी माया सिंह के खिलाफ 419 और 420, 406 ,504 और 506 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *