Monday, December 15

बदायूँ।11 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा, घाटों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

11 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा, घाटों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

बदायूँ। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर 11 जून 2025 को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर आयोजित गंगा स्नान कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में घाटों पर शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्वच्छ स्नान व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निकाय व अन्य विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

कछला गंगा घाट बदायूं की ओर प्रथम पाली में तहसीलदार सदर दीपक कुमार (मो. 9454415842) एवं द्वितीय पाली में उपजिलाधिकारी न्यायिक बिल्सी विनोद कुमार सिंह (मो. 7398917496) को तैनात किया गया है। इसी प्रकार, कछला गंगा घाट कासगंज की ओर प्रथम पाली में तहसीलदार बिल्सी रविन्द्र प्रताप सिंह (मो. 9454415845) एवं द्वितीय पाली में उपजिलाधिकारी न्यायिक दातागंज विजय कुमार मिश्र (मो. 9450900606) को तैनात किया गया है। कछला पुल पर प्रथम पाली में जिला खान अधिकारी (मो. 8210127107) एवं द्वितीय पाली में खण्ड विकास अधिकारी उझानी सर्वज्ञ अग्रवाल (मो. 7869197199) को तैनात किया गया है।

अन्य घाटों हेतु भी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुकर्रा घाट (थाना सहसवान) पर तहसीलदार सहसवान शर्मानन्द (मो. 9454415844), मालपुर घाट (थाना जरीफनगर) पर नायब तहसीलदार अनंगराज सिंह (मो. 9870899573), अटैना घाट (थाना उसहैत) पर खण्ड विकास अधिकारी उसावां मनीष कुमार वर्मा (मो. 9458693259), भुण्डी घाट (थाना उसहैत) पर तहसीलदार दातागंज सुरेंद्र कुमार (मो. 9454415847), बेलाडांडी घाट (थाना दातागंज) पर नायाब तहसीलदार दातागंज सतीश चंद्र मिश्र (मो. 7379850055), नगरिया खनु रामगंगा घाट पर नायब तहसीलदार दातागंज आनंद भूषण सिंह (मो. 9412493546), नौनी टिकन्ना रामगंगा रामघाट पर खंड विकास अधिकारी दातागंज वीरेन्द्र राम (मो. 9440124948) तथा हजरतपुर पुल नीचे रामगंगा घाट पर नायब तहसीलदार दातागंज छविराम (मो. 7355053012) की ड्यूटी लगाई गई है। घाटों पर शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्वच्छ स्नान व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *