
बरेली में फिर पकड़ा गया सैक्स रैकेट इस बार घर के अंदर चल रहा था गन्दा धंधा महिला संचालक सहित 4 गिरफ्तार
मुजीब खान
बरेली : जनपद में पिछले महीने की यदि रेटिंग देखी जाए तो सारे क्राइम को छोड़ो सिर्फ सेक्स रैकेट की बात की जाए तो चार बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है इस लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि बरेली जनपद सेक्स रैकेट की मंडी बनता जा रहा है अभी पिछले माह के अंतिम सप्ताह में ही मात्र दो दिन के अंतराल पर दो बड़े सेक्स रैकेट पकड़े गए थे जिसमें सत्ता पक्ष का खुला हस्तक्षेप देखने को मिला था इसी क्रम में आज फिर प्रेमनगर पुलिस ने एक रैकेट को पकड़ लिया। शहर की पाश कालोनी राजेंद्रनगर में जिंगल बेल स्कूल वाली गली में एक घर के अंदर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का राजफाश कर महिला संचालक व एक अन्य युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मकान संख्या बी -09, राजेंद्र नगर में छापा मार दिया। पता लगा कि मकान में रहने वाली मनजीत कौर युवतियों को देह व्यापार के लिए प्रेरित कर रही है। वह कमरा, गद्दा, कंडोम व अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर लड़के-लड़कियों को बुलाती है। प्रति घंटे 500 से 1000 रुपये लेकर उनसे जिस्म फरोशी का धंधा करवाती है। थाने के एसआई जगदीश चंद्र जोशी, एसआई वर्षा राघव, एसआई आशीष कुमार, कांस्टेबल श्वेता और शिवी, प्रवीण कुमार, विपिन, अमरीश, विष्णु, सत्येंद्र ने सेक्स रैकेट में शामिल पूरी टीम को पकड़ लिया।
मुखबिर के बताए घर पर पुलिस ने मकान के काले गेट पर पहुंची। दरवाजा खुलवाने पर मनजीत कौर ने विरोध किया, लेकिन जबरन प्रवेश पर पुलिस को अंदर एक कमरे में एक युवती और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में नग्न हालत में मिले। महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी में सभी को कपड़े पहनाए गए और हिरासत में लिया गया। इनके पास से 135 पैकेट कंडोम प्लास्टिक शीशी नारियल तेल (डाबर अनमोल गोल्ड) 2 पत्ते दवा “मैनफोर्स स्टे लांग” 3 मोबाइल फोन मिले मौके से गिरफ्तार किए लोगो में मनजीत कौर (42)
मोहम्मद सोहेल (21) सुमित सागर (32) नन्ही पत्नी (30): जीतराम आदि गिरफ्तार किए गए है।

