Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।रायफल क्लब की सिद्धि बाजपेई ने 26 वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान

रायफल क्लब की सिद्धि बाजपेई ने 26 वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान

मुजीब खान

शाहजहांपुर । जनपद की उभरती हुई निशाने बाज़ सिद्धि बाजपेई ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने 1 से 4 जून तक नोएडा स्थित प्रॉमेथियस स्कूल में आयोजित 26वीं उत्तर प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने क्लब, बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है। यह सिद्धि की महज दूसरी प्रतियोगिता थी, लेकिन उन्होंने अत्यंत आत्मविश्वास और सटीकता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

सिद्धि वर्तमान में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं और कम उम्र में ही उन्होंने शूटिंग के प्रति गहरी रुचि और समर्पण दिखाया है। उनकी इस सफलता के पीछे उनके पिता अंकित बाजपेई का विशेष सहयोग और प्रोत्साहन रहा है, जो हमेशा हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे हैं।

सिद्धि शाहजहांपुर रायफल क्लब की सदस्य हैं, जो जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के सान्निध्य में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार द्वारा स्थापित की गई एक आधुनिक 10 मीटर शूटिंग रेंज है। इस रेंज में जिले के अनेक बच्चे निशाने बाज़ी का प्रशिक्षण ले रहे हैं और खेल के प्रति अनुशासन और समर्पण सीख रहे हैं। सिद्धि इस क्लब में कोच अभिनव शुक्ला के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करती हैं। कोच अभिनव शुक्ला ने बताया कि सिद्धि में एकाग्रता, अनुशासन और सीखने की ललक कूट-कूट कर भरी है, जो एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है। उनकी इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों और नवोदित खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। सिद्धि की यह जीत शाहजहांपुर के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में उनसे राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *