Thursday, December 18

शाहजहांपुर ।ईदगाहों और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई ईद की नमाज मुल्क की सलामती की दुआ को उठे लाखों हाथ

ईदगाहों और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई ईद की नमाज मुल्क की सलामती की दुआ को उठे लाखों हाथ

मुजीब खान

शाहजहांपुर । जनपद में आज ईद उल अजहा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जनपद शहरी क्षेत्रों के अलावा कस्बों और गांवों की ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई नमाज के बाद होने वाली दुआ में सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कराने वाले इमामों ने मुल्क में अमन चैन भाईचारा कायम रखने के साथ मुल्क की सलामती की दुआ की गई नमाज होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की इस दौरान ईदगाहों के बाहर राजनीतिक दलों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जनपद के अधिकारियों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश करने के साथ ईद का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के आभार व्यक्त किया ।

महानगर की बड़ी ईदगाह में मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने सुबह 7 : 30 बजे नमाज अदा कराई नमाज से पूर्व अपनी तकरीर में मंजरी साहब ने कहा कि हमारा मजहब इस्लाम सिखाता है कि जिस मुल्क की सरजमी में पैदा हुए हो उस पर अगर आंच आए तो अपनी जान देकर भी उसकी हिफाजत करो हमारा मजहब हमे अपने मुल्क के संविधान के पालन का सख्त आदेश देता है इस लिए सभी लोगों अपने मुल्क और उसके संविधान का पालन अवश्य करें उन्होंने कहा कि हमारा काम नफरते फैलाने नहीं मोहब्बत का पैगाम देना है इस लिए यह काम कर रहे हर जगह नफरत का जवाब मोहब्बत से दे रहे है । नमाज के बाद होने वाली दुआ में हुजूर अहमद मंजरी साहब ने मुल्क में अमन ओ आमान कायम रखने और मुल्क की तरक्की की दुआ की शाहजहांपुर ईदगाह के बाहर निकलने वाले मुस्लिम भाइयों को जनपद के अधिकारियों ने ईद के त्योहार की मुबारकबाद पेश की इसी क्रम में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप जिला अध्यक्ष तनवीर खान सहित अन्य नेता गण मौजूद रहे उन्होंने सभी के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश वही जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं मौजूद रहे जिन्होंने भी सभी का त्यौहार ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग करने का आभार व्यक्त करते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की । नमाज के बाद अधिकतर लोगों ने अपने अपने घरों पर जाकर कुरबानी की रस्म अदा की।

कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना ईद का पर्व

महानगर शाहजहांपुर के अलावा पूरे जनपद के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का पर्व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ जनपद के तिलहर जलालाबाद पुवायां कटरा बंडा आल्हागंज खुदागंज जैतीपुर गाड़िया रंगीन मदनापुर कांट रोजा हथौड़ा बुजुर्ग सिंधौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई सभी जगह पर मुस्लिम लोगों ने पूर्ण रूप से कानून का पालन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *