
नालियों के साफ सफाई न होने की वजह से आ रही है बदबू।
राम प्रसाद मिश्र
लालगंज आजमगढ़ ।देवगांव थाना के अंतर्गत श्रीकांतपुर गांव में राजू यादव के घर से चंद्रजीत यादव के घर तक बना हुआ नाली विगत कई महीनो से साफ – सफाई न होने की वजह से जाम है नाले से बदबू उत्पन्न हो रही है आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान अभी तक इस विषय पर नहीं है। गंदगी होने से अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न हो सकते हैं नाले के जाम होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । नालियों के जाम होने से बदबू आने से अनेक प्रकार की बीमारियों का खतरा मडरा रहा है सामने बारिश का मौसम भी आने वाला है यदि नालियों की साफ- सफाई समय पर नहीं किया गया तो बारिश के मौसम में बदबू करने वाला नालियों का गंदा पानी रोड पर व लोगों के घरों में जा सकता है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां एवं परेशानियां उत्पन्न हो सकती है लेकिन सफाई अधिकारियों एवं कर्मियों का ध्यान इस विषय पर नहीं है भारत सरकार द्वारा हर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। लेकिन श्रीकांत पुर गांव में तो स्वछता का नाम ही नहीं है नाले जाम है और बदबू दे रहे हैं। पुनः शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि जनहित के लिए नालियों की साफ सफाई समय पर कराया जाए जिससे लोग इस विकट समस्या से निजात पा सके।
