
जफराबाद पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर घायल, गिरफ्तार, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद।
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद हुई है।
घटना शुक्रवार देर रात लगभग 12:20 बजे की है। जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक शातिर गौ तस्कर हौज टोल हाइवे से राजेपुर की ओर जा रहा है। पुलिस ने जब संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, तो उसने खेत की ओर मोटरसाइकिल मोड़ दी, जिससे वह गिर गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र रामआसरे यादव उर्फ नन्हकू यादव निवासी रेहटी तुल्लापुर, थाना जलालपुर, जौनपुर के रूप में हुई है। वह कई जिलों में गौ तस्करी और गंभीर धाराओं में वांछित है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, 320 रुपये नकद और मोटरसाइकिल बरामद की है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ जफराबाद थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
शैलेश यादव के खिलाफ जौनपुर, वाराणसी और चंदौली जनपदों में हत्या के प्रयास, गोवध निषेध अधिनियम, पशु क्रूरता, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 9 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल विपुल राय, दुर्गेश पांडेय, विक्रम सिंह रघुवंशी, कांस्टेबल दीपक दीक्षित, वीरेंद्र चौहान और प्रदीप यादव शामिल रहे।

