
साथ चलने से मना करने से नाराज होमगार्ड ने अपनी पूर्व प्रेमिका को ईट से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट
मुजीब खान
शाहजहांपुर ।जनपद के थाना बंडा क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक जो होमगार्ड है ने अपनी पूर्व प्रेमिका को साथ ले जाने की जिद की जिस पर पूर्व प्रेमिका ने उसके साथ जाने से मना कर दिए प्रेमिका के इस व्यवहार से नाराज होमगार्ड ने उसे ईट से कुचल कुचल कर मौत के घाट उतार दिया यह सनसनीखेज घटना थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम भानपुर की है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी होमगार्ड की तलाश शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम भानपुर निवासी घटना बीती रात करीब 12 बजे की है बताया जा रहा है कि होमगार्ड के हाथों मारी गई किरन पत्नी स्वर्गीय राजेश का ग्राम पड़रिया दलेलपुर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र सियाराम जो वर्तमान समय में होमगार्ड के पद पर तैनात है से प्रेम प्रसंग था लेकिन कुछ समय पूर्व दोनों के बीच जो प्रेम का रिश्ता चल रहा था वह खत्म हो गया लेकिन आरोपी होमगार्ड आए दिन किरण के साथ जबरदस्ती करते हुए अपने साथ ले जाने की जिद करता था जिसका किरण द्वारा विरोध किया जाता था। बीती रात करीब 12 बजे पुष्पेंद्र किरन के गांव भानपुर पहुंचा और उसे अपने साथ जबरदस्ती ले जाने लगा जिसका किरन द्वारा भारी विरोध किया गया जिससे नाराज पुष्पेंद्र ने पास में पड़ी ईट से किरन के सर पर ताबड़तोड़ बार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी को तलाश शुरू कर दी है ।
घटना स्थल का जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां ने टीम के साथ निरीक्षण किया और पुलिस को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने फोरेंसिक टीम को सभी साक्ष्य जुटाए जाने के भी निर्देश दिए उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी गई है क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है ।

