Thursday, December 18

बदायूँ।डीएम एसएसपी ने ईदगाह पहुंच कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 

डीएम एसएसपी ने ईदगाह पहुंच कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 

बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर्व पर छोटे सरकार की दरगाह स्थित ईदगाह का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि त्योहार के दिन आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखते हुए आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बदायूं की साझी संस्कृति हमेशा से ही आपसी सौहार्द की प्रतीक रही है और इस परंपरा को बनाए रखने में सभी का योगदान आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *