
बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक।
सहरसा। जिले में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों को पर्व के मद्देनजर की गई तैयारियों से अवगत कराया गया।बैठक में जानकारी दी गई कि बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कुल 83 तथा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कुल 45 संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि सूचना संप्रेषण एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु 7 जून से 9 जून 2025 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यशील रहेगा।इसके अलावा, सभी अंचलों, थाना क्षेत्रों एवं आवश्यकतानुसार चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर स्थानीय प्रबुद्धजनों की सहभागिता से शांति समिति की बैठक आयोजित किए जाने की योजना से भी सदस्यों को अवगत कराया गया।बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया तथा आश्वस्त किया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वे पर्व के शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।इस मोके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्रा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

