Thursday, December 18

आजमगढ़।हवाई चप्पल पहनकर शादी करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य 

हवाई चप्पल पहनकर शादी करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य 

पूर्व शिब्ली कॉलेज के अध्यक्ष हरिकेश यादव हवाई चप्पल पहनकर (दूल्हा बनकर) चले शादी करने  

उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।जनपद में अनेकों प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं हरिकेश कुमार यादव हवाई चप्पल पहन के चले दुल्हनिया लाने ।जनपद के प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरिकेश कुमार यादव ने 2015 में छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए फिर उसके बाद जिला पंचायत सदस्य लेदौरा से महा प्रधान चुने गए। लगातार जिला पंचायत सदस्य लेदौरा से निर्वाचित होते चले आ रहे हैं। इनकी राजनीति पूरे क्षेत्र और जनपद में एक अलग मिसाल देखने को मिल रही है, अपनी शादी में दहेज के रूप में 501 रुपए लेकर सारे पैसे लड़की वाले को वापस कर दिए हैं। बारात लेकर पहुंचे 4 जून 2025 को इन्होंने हवाई चप्पल पहन कर अपनी पुरानी परंपरा को यादगार बनाते हुए बारातियों को लेकर पहुंच गए। इस अवसर पर अतरौलिया के विधायक डॉक्टर संग्राम यादव मिर्जा शाहने आलम बेग, संतोष कुमार यादव( डाल्टन), आदित्य यादव जिला पंचायत सदस्य, पप्पू कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य (हाफिजपुर), राहुल यादव ,अमित यादव, संजय यादव जिला पंचायत सदस्य कप्तानगंज, जेपी यादव, जितेंद्र यादव टाइगर ,प्रमिला यादव एडवोकेट समस्त राजनीतिक गढ़ मौजूद थे। क्षेत्रवासी इस परंपरा का स्वागत किया। 8 जून 2025 को बहुभोज का कार्यक्रम सुनिश्चित है। यह शादी पूरे जनपद और क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से चर्चा हो रही है यह परंपरा पहले पुराने हिसाब से चलती रही लेकिन इस युग में नहीं चल रही थी। यह परंपरा जिला पंचायत सदस्य हरिकेश कुमार यादव ने शादी में यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *