Friday, December 19

शाहजहांपुर।कृषकों को बीज, उर्वरक एवं कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं वितरण पर निगरानी रखने को नियंत्रण कक्ष स्थापित

कृषकों को बीज, उर्वरक एवं कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं वितरण पर निगरानी रखने को नियंत्रण कक्ष स्थापित

मुजीब खान

शाहजहांपुर ।जनपद में कृषकों को बीज एवं उर्वरक आदि उपलब्ध कराने कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं वितरण पर निगरानी रखने को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में जिला प्रमुख सचिव कृषि के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए कर्मचारियों को नामित किया गया है ।

उक्त विषय में जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि प्रमुख सचिव (कृषि), उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कृषकों को उनकी आवश्यकतानुसार निर्धारित मूल्य पर कृषि निवेश यथा बीज/उर्वरक आदि उपलब्ध कराने, कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था पर निरन्तर निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 8429400522 और 8429400585 है। अनमोल, कनिष्ठ सहायक और दीपेंद्र वीर सिंह, वरिष्ठ सहायक को नामित किया जाता है कि वे नियंत्रण कक्ष में किसानों से प्राप्त समस्याओं को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करें और उसे श्री राहुल कुमार, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्रुप -1 कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, शाहजहांपुर को प्रस्तुत करें। राहुल कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, ग्रुप-1 कार्यालय, जिला कृषि अधिकारी, शाहजहांपुर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी होंगे, जो कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। किसान भाई किसी भी सरकारी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक उपरोक्त मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *