Friday, December 19

शाहजहांपुर।हाइवे किनारे खड़े पंक्चर ट्रैक्टर ट्राली में घुसा बेकाबू ट्रक दो मजदूरों की मौत 4 गंभीर घायल

हाइवे किनारे खड़े पंक्चर ट्रैक्टर ट्राली में घुसा बेकाबू ट्रक दो मजदूरों की मौत 4 गंभीर घायल

मुजीब खान

शाहजहांपुर । जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में लखनऊ सीतापुर हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में ईट भट्टे पर काम करके संभल अपने घर लौट रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई घटना में 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है हादसा थाना क्षेत्र के अटसलीया के पास आज सुबह उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर ट्राली से ईट भट्टे पर काम खत्म करके मजदूर अपने घर संभल वापस जा रहे थे तभी हाइवे किनारे उनका ट्रैक्टर पंक्चर हो गए जिसे सभी लोग सही कर रहे तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक उसमें आकर घुस गया ।

घटना में मृतकों की पहचान संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला कबीर रईसा निवासी शकील और जाकिर के रूप में हुई है। हादसे में शोएब, अशरफ, नौशाद और राशिद घायल हो गए। घायलों को पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को बरेली रेफर कर दिया गया।

ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्राली का पहिया पंक्चर हो गया। ट्राली को सड़क किनारे लगाकर पंक्चर ठीक किया जा रहा था। कुछ लोग ट्राली में रखी चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *