
अनु श्री महाविद्यालय में अनुशासित विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण, प्रेरणादायी आयोजन से छात्रों में उत्साह
शरद बिंद/भदोही
सुरियावां, अनु श्री महाविद्यालय, अभिया रोड कैड़ा में आज एक प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक माननीय प्रोफेसर देवी प्रसाद सिंह जी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के नियमित, अनुशासित और सह-शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से विशेष सम्मान स्वरूप कॉलेज के लोगो युक्त टी-शर्ट प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित करना था, बल्कि उनमें अनुशासन, निरंतर अध्ययन एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना भी था। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रवेश, अध्ययन, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में उसी उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लेते रहें जैसे अब तक लेते आए हैं।
प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और नियमितता ही सफलता की कुंजी हैं। जो विद्यार्थी इन गुणों को आत्मसात करते हैं, वे न केवल व्यक्तिगत जीवन में सफल होते हैं बल्कि अपने संस्थान का नाम भी गौरवान्वित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और आशा व्यक्त की गई कि वे आगे भी महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाते रहेंगे।

