Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।सिमरी बख्तियारपुर में वीआईपी पार्टी का सदस्यता अभियान और मिलन समारोह आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर में वीआईपी पार्टी का सदस्यता अभियान और मिलन समारोह आयोजित

2025 चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मदनपुर चौक पर विकासशील इंसान पार्टी के बैनर तले सरकार बनाओ, अधिकार पाओ सह विशाल मिलन समारोह एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के जिला प्रभारी ब्रह्मदेव मुखिया ने की, जबकि मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय ने किया।प्रवक्ता मिथिलेश विजय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर सीट से वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के खाते मे आये। हम सभी महागठबंधन के साथी मिलजुल चुनाव लड़ें और महागठबंधन को सशक्त बनाएं, ताकि बिहार में एक स्थायी और जनहितकारी सरकार का गठन हो सके।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में विभिन्न वर्गों के महिला-पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता का झुकाव अब वीआईपी पार्टी की ओर बढ़ रहा है।यह जनसैलाब दिखाता हैं कि जनता बदलाव चाहती है।वीआईपी के जिला प्रभारी ब्रह्मदेव मुखिया ने कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोर-शोर से कर रही हैं।जिला उपाध्यक्ष सज्जन मुखिया ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में वीआईपी पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है और महागठबंधन के साथ मिलकर आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित की जाएगी।सावित्री देवी ने कहा कि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के नेतृत्व मे पार्टी पूरे बिहार मे शानदार प्रदर्शन करेगी।कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में मुकेश सहनी ज़िंदाबाद, वीआईपी पार्टी ज़िंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए, जिससे माहौल जोश से भर गया।इस मौके पर जय कुमार चौधरी, पिंटू सहनी, नवल किशोर निषाद, सुलेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, कैलाश चौधरी, संदीप चौधरी, रंजन चौधरी, श्रीकांत पोद्दार, संजीत सिंह, धर्म चौधरी, मुरारी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *