
भदोही: ट्रक की टक्कर से खंभा टूटा, बाल-बाल बचे लोग, बड़ा हादसा टला
शरद बिंद
भदोही। सुरियावा नगर के वार्ड नंबर एक, अंबेडकर नगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक हैवी ट्रक ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी। यह ट्रक अभिया की तरफ से भदोही की ओर जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब ट्रांसफार्मर से पश्चिम की ओर अभिया रोड किनारे स्थित एक आवासीय परिसर में बिजली कनेक्शन के साथ स्कूल भी संचालित हो रहा था। खंभा टूटने के बाद अब भी बिजली चालू है।
ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर सड़क की ओर झुक गया और उसमें से तार लटकने लगे। घटना के समय विद्युत प्रवाह चालू था, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोग समय रहते सतर्क हो गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खंभे के आसपास बच्चे और राहगीर मौजूद थे। यदि थोड़ी सी भी चूक होती, तो करंट की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है और सड़क संकरी होने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को अवगत कराया गया। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगे और क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

