
सीडीओ ध्रुव खाडिया ने किया समर कैंप का निरीक्षण, बच्चों की गतिविधियों और शिक्षकों की सराहना।
जौनपुर ।मड़ियाहूं के कम्पोजिट विद्यालय, कुरनी में चल रहे समर कैंप का आज सुबह मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्री ध्रुव खाडिया (IAS) ने निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्यामिनी सिंह और स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन श्री अरुण मौर्य (DC-MDM) एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री विशाल पाण्डेय (DC-Training) भी मौजूद रहे।
सीडीओ ने कैंप में बच्चों द्वारा की जा रही शैक्षिक, रचनात्मक, खेल एवं कला गतिविधियों का अवलोकन किया और उनके उत्साह तथा शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
अधिकारियों ने बच्चों से बातचीत की और उनकी प्रस्तुतियों में भाग भी लिया। समर कैंप में बाल साहित्य, चित्रकला, विज्ञान प्रयोग, योग, मृत्तिका कला और समूह चर्चा जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

