Thursday, December 18

शाहजहांपुर।महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को एक दिन की एसपी बनी 10 वीं की टॉपर ओशीन अनेजा

महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को एक दिन की एसपी बनी 10 वीं की टॉपर ओशीन अनेजा

मुजीब खान

शाहजहांपुर । मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत एक विशेष पहल करते जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस पहल के तहत सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 93 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ओशीन अनेजा को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

इस अवसर पर तक्षशिला पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा ओशीन अनेजा ने पुलिस अधीक्षक के रूप में जनसुनवाई की, जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। यह अनुभव बालिकाओं को प्रशासनिक कार्यों की वास्तविक समझ देने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देता है। राजेश द्विवेदी ने इस पहल को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे बालिकाओं में प्रशासनिक कार्यों की रुचि बढ़ेगी और वे आगे चलकर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस अभियान के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भँवरे दीक्षा अरुण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत व स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि, और छात्रा के परिवारजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *