Tuesday, December 16

बलिया।नगरा पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर अवैध वसूली, लोग परेशान

नगरा पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर अवैध वसूली, लोग परेशान

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर 

नगरा (बलिया)।नगरा क्षेत्र के मुख्य डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में आधार कार्ड में संशोधन कराने आए लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामूली संशोधन — जैसे नाम, जन्मतिथि या पते में बदलाव — के लिए भी कर्मचारियों द्वारा ₹100 से ₹200 तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है, जबकि सरकार द्वारा तय शुल्क मात्र ₹50 है।

लोगों ने की कार्यवाही की मांग

नगरा नगर पंचायत के निवासी बिन्नी देवी ने बताया, “मैं अपने बेटे के आधार कार्ड में मोबाइल लिंक कराने गई थी। वहाँ मौजूद कर्मचारी ने ₹100 मांगे और यह भी कहा कि पैसे नहीं दोगे तो काम नहीं होगा।” इस तरह की शिकायतें कई ग्रामीणों ने की हैं, जो रोज़ डाकघर के चक्कर काटते हुए थक चुके हैं।

सरकारी नियमों की हो रही अनदेखी

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार, आधार अपडेट के किसी भी कार्य के लिए ₹50 से अधिक शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। इसमें भी रसीद देना अनिवार्य है। लेकिन नगरा डाकघर में न तो रसीद दी जा रही है और न ही तय दर का पालन हो रहा है।

डाकघर प्रशासन की चुप्पी

जब इस विषय पर नागरा डाकघर के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि यदि कोई शिकायत लिखित में दी जाती है तो वे जाँच करेंगे। यह बयान खुद में ही सवाल खड़ा करता है कि बिना निगरानी के कैसे अवैध वसूली हो रही है?

प्रशासन से मांग

क्षेत्रीय जनता ने जिला कलेक्टर और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि वे नगरा पोस्ट ऑफिस में हो रही इस तरह की अवैध वसूली की जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा न वसूल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *