
बिलारी गांव स्थित ताल का पट्टा हो जाने से नाराज दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार ।
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के बिलारी गांव स्थित ताल का पट्टा हो जाने से नाराज दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है । ग्रामीणों ने संबंध में उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते हुए पट्टा को निरस्त करने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि इस ताल से ग्रामीणों का बड़ा ताल्लुक है इसी ताल में दर्जन भर गांव के ग्रामीणों का निकासी का पानी जाता है वहीं अन्य संसाधन कार्य इसी से जुड़े हुए हैं । ग्रामीणों ने बीते दिनों इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से ताल के पट्टे पर रोक लगाने की मांग की थी । परंतु उनकी मांगों को अनसुना करते हुए ताल का पट्टा कर दिया गया है । ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है । उनका कहना है कि अगर अबकी बार उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा ।
