
डीसीओ खुशीराम ने झंडी दिखाकर बिजनौर रवाना 50 किसानो का दल गन्ना खेती का अध्यन करने गए है किसान
मुजीब खान
पीलीभीत । गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीकों अधिक उपज प्राप्त करने की विधियों तथा खेती से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के उपायों की जानकारी लेने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण हेतु जनपद पीलीभीत से जनपद बिजनौर के लिए 50 कृषकों का एक दल रवाना हुआ कृषकों के वाहन को जनपद के जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव द्वारा सभी किसानो को शुभकामनाएं देते झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
आपको बता दे कि जनपद बिजनौर गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश का अग्रणी जनपद है, जहाँ उन्नत कृषि पद्धतियाँ एवं आधुनिक तकनीकों का सफलतापूर्वक प्रयोग किया जा रहा है। यह भ्रमण किसानों को व्यवहारिक ज्ञान, नई किस्मों की जानकारी, मशीनीकरण, सिंचाई विधियों तथा उर्वरक प्रबंधन जैसे पहलुओं को समझने का अवसर प्रदान करेगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने बताया कि आज जनपद पीलीभीत से 50 गन्ना किसानों का एक दल गन्ना खेती का अध्ययन करने हेतु जनपद बिजनौर गया है। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य किसानों को गन्ना उत्पादन में नवीन तकनीकों, अधिक उपज प्राप्त करने की विधियों तथा गन्ना खेती से अधिक लाभ अर्जित करने के उपायों की जानकारी देना है। उम्मीद है कि किसान इस भ्रमण से प्राप्त अनुभवों को अपनी खेती में अपनाकर गन्ने के उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार कर सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

