
रेडक्रास सोसाइटी ने मदरसा नुरुल हुदा में कैंप लगाकर बच्चों को दी हिटवेव से बचाव की जानकारी
मुजीब खान
शाहजहांपुर । इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय जौहरी ने मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा के छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में चल रही हीटवेव के बचाव के बारे में जानकारी दी वही कोरोना की हो रही शुरुआत से बचने के लिए सभी बच्चों को मास्क वितरित किए वहीं कक्षा 1 से 8 तक मा में अधिक उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देखकर पुरस्कृत किया, मदरसा में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ विजय जौहरी ने कहा कि इस समय हीट वेव से बचाव करने की आवश्यकता है बच्चे धूप में ना खेलें बच्चे सादा एवं ताजा खाना ही खाएं रखी हुई चीजों से परहेज करें जिससे आपका शरीर स्वास्थ हो उन्होंने कहा लू से बचने के लिए 12:00 बजे से 4:00 बजे तक घर के बाहर न खेलें पानी का अधिक इस्तेमाल करें जिससे शरीर में पानी की मात्रा कम ना हो डॉ जौहरी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सभी बच्चों को मास्क वितरित किए वहीं मई में सर्वाधिक उपस्थित होने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर पुरस्कार किया इस मौके पर मोइन खान शारिक अली खान सैयद शारिक अली साजिद अली खान का सहयोग रहा अंत में मदरसा प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने आभार जताया।

