
राजकीय मेडिकल कालेज में बने ऑक्सीजन प्लांट से गैस हुई लीक भर्ती मरीजों में मची भगदड़ अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हुई मौत
मुजीब खान
शाहजहांपुर। जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज के अंदर ऑक्सीजन प्लांट से अचानक गैस का रिसाव होने लगा। गैस का रिसाव होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को जब दिक्कत हुई तो मरीजों ने अपनी जान बचाने के लिए बेड छोड़कर बाहर भागना शुरू किया। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि इसी भगदड़ में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की भीड़ में दबने से मौत हो गई है। गैस लीकेज की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसने बमुश्किल काबू पाया। अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लीकेज की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचे । जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्थिति काबू में है । दोबारा सभी मरीजों को मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया जा रहा है। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मृतक मरीज के परिजन ये बता रहे हैं कि उनके मरीज की मौत भगदड़ से हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव किस कारण हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी।

