Friday, December 19

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर ।जिले के थाना जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बाईपास पर स्थित एक प्रतिष्ठान ‘लालजी बिल्डिंग वर्क्स’ में सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी होने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान प्रतिष्ठान के मालिक गुड्डू कुमार, उनके पिता लालजी, और छोटे भाई यादवीर के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी सबसे पहले गुड्डू कुमार के बहनोई द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार के निर्देश पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों मृतकों के सिर पर भारी एवं कठोर वस्तु से वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को मौके से चार मोबाइल फोन, एक हथौड़े जैसा औजार, और सीसीटीवी सिस्टम का डीवीआर (जो चाबी से खोला गया प्रतीत होता है) बरामद हुआ है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया, “यह जघन्य वारदात प्रतीत होती है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों के कुछ लोगों से विवाद भी चल रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और घटना की गहन जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा, और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि घटना का शीघ्र खुलासा हो सके।

जौनपुर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *