
फूलपुर गांव में जल जीवन मिशन कार्यों का नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर।निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने फूलपुर में संचालित पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, बाउंड्री वॉल, सोलर पैनल एवं सोलर पंप आदि कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने स्वयं नल खोलकर जलापूर्ति की स्थिति का निरीक्षण किया और पाया कि आराजी फूलपुर के सभी घरों में जलापूर्ति सुचारु रूप से हो रही है। मौके पर मौजूद ग्राम समूह की महिलाओं द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच भी की गई, जिसे संतोषजनक पाया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर ‘हर घर नल से जल योजना’ के अंतर्गत मिले कनेक्शन की स्थिति जानी। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने योजना से जुड़े तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे युवाओं एवं लाभार्थियों से भी संवाद किया और उन्हें योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ रोजगार व कौशल विकास का भी माध्यम बन रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, एक्सईएन जल जीवन मिशन ग्रामीण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

