Sunday, December 14

हरदोई में बन रही थी ब्रांडेड नाम से नकली कोल्ड ड्रिंक विभागीय छापे में पकड़ी गई 

हरदोई में बन रही थी ब्रांडेड नाम से नकली कोल्ड ड्रिंक विभागीय छापे में पकड़ी गई 

मुजीब खान

हरदोई । जैसे जैसे गर्मी अपने तेवर सख्त कर रही है वैसे वैसे मार्केट में शीतल पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ रही जिसमे कंपनियों द्वारा तैयार कोल्ड ड्रिंक की अधिक डिमांड होने से नकली माल बनाने वाले भी बाजार में कूद गए और अपना काम शुरू करते हुए असली नामो से नकली माल की खेप बाजारों में उतारने लगे जिसके शिकायत पर हरदोई के मल्लावां कस्बे में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में ब्रांडेड नामों से नकली कोल्ड ड्रिंक बनते मिली जिसमें विभाग द्वारा भारी मात्रा में पेय पदार्थ केमिकल इत्यादि सामान सील किया गया ।

शनिवार शाम को खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने मिर्जापुर मोहल्ले में छापेमारी की। टीम ने एक घर में चल रही अवैध फैक्ट्री से नकली कोल्डड्रिंक और संबंधित सामग्री बरामद की। गुफरान और उसका भाई इमरान एक मकान में अवैध रूप से कोल्डड्रिंक बना रहे थे। वे एक प्रसिद्ध कंपनी की ‘स्टिंग’ की नकल कर ‘स्टेंग’ नाम से पेय बना रहे थे। साथ ही ‘लाहौरी जीरा’ की जगह ‘शाही जीरा’ नाम से नकली ड्रिंक बेच रहे थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह और थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। फैक्ट्री से नकली कोल्डड्रिंक, जीरा ड्रिंक, केमिकल, फ्लेवर पाउडर, खाली बोतलें, ढक्कन और विभिन्न ब्रांड के नकली स्टिकर मिले। फैक्ट्री का फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस गुलफाम की पत्नी के नाम पर था। लेकिन संचालन गुफरान और इमरान कर रहे थे। खाद्य विभाग ने चार नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। नकली पेय पदार्थों से जनस्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *