Tuesday, December 16

आजमगढ़।सिधौना बाजार में लगभग10 दिनों के बाद रिपेयर ट्रांसफार्मर 100 केवी का आया और वापस चला गया

सिधौना बाजार में लगभग10 दिनों के बाद रिपेयर ट्रांसफार्मर 100 केवी का आया और वापस चला गया

लालगंज आजमगढ़।सिधौना बाजार मे लगभग 10 दिनों से लगातार बिजली बाधित होने के वजह से बिजली न मिलने से सिधौना बाजार के सभी निवासी दुकानदार त्राहि त्राहि कर रहे हैं। बताते चले कि यहां की बिजली 15 मई से ही खराब है बिजली विभाग के कर्मचारी आते हैं बिजली बनाते हैं लेकिन सूचना मिलती है कि बिजली खराब हो गई है यह प्रक्रिया लगभग एक हफ्ते से चल रहा है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस विषय पर नहीं है आज लगभग10 दिनों के बाद रिपेयर ट्रांसफार्मर आजमगढ़ से सिधौना बाजार में आया जब गाड़ी से ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के कर्मचारीयों एवं जनता की सहयोग से नीचे उतर गया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव आ रहा है यह सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिससे वह ट्रांसफार्मर वापस चला गया। बाजार वासियों का कहना है कि अब ट्रांसफार्मर कब आएगा लगभग 10 दिनों से हम सभी परेशान हैं पानी खरीद कर पी रहे हैं चक्की सहित सारा कार्य बिजली की वजह से बाधित है बच्चा बूढ़ा नौजवान औरतें इस भीषण गर्मी में सभी बिजली बाधित होने से परेशान है आदमी तो घर से निकाल कर किसी प्रकार से अपना समय काट ले रहे हैं लेकिन घर की औरतें छोटे बच्चे बूढ़े इस भीषण गर्मी में किसी प्रकार से अपना जीवन व्यतीत कर रही है इनका सुनने वाला कोई नहीं है। बिजली बाधित होने के विषय में कई बार अखबार में खबर निकला लेकिन इस विषय में अभी तक शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है। जिससे लोगों में इस विषय पर रोस व्याप्त है इस समस्या से लोगों को कब निजात प्राप्त होगा यह समस्या भी रात दिन लोगों को परेशान कर रही है दिन तो किसी प्रकार से कट जाता है लेकिन रात्रि के समय बिजली बाधित होने की वजह से गर्मी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे रात्रि में भी लोग चैन से सो भी नहीं पाते शासन प्रशासन का ध्यान पुनः एक बार इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो और लोग इस समस्या से निजात पा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *