Tuesday, December 16

जौनपुर।पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तेजीबाजार पुलिस ने चार हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तेजीबाजार पुलिस ने चार हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर।जिले के  तेजीबाजार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल चार आरोपियों को तेजीबाजार पुलिस ने शनिवार सुबह सई नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चार डंडे भी बरामद किए हैं।

घटना 23/24 मई की रात की है, जब ग्राम पिपरी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में रणजीत (पुत्र राम अजोर, निवासी हैदरपुर) गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर तेजीबाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे कंधी सई नदी पुल के पास से चारों आरोपियों—कपूर चन्द्र, लकी (पिता-पुत्र, निवासी पिपरी), अशोक (निवासी तियरा, बदलापुर) और राजेन्द्र विश्वकर्मा (निवासी सिरकिना, सिंगरामऊ)—को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 66/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह और राकेश प्रताप सिंह की भी प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि जनपद में आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *