
अपनी ससुराल शादी में आए लखीमपुर के युवक की गोली मारकर हत्या गांव के बाहर पड़ा मिला शव
मुजीब खान
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के थाना मोहम्मदी क्षेत्र निवासी युवक अमित कुमार की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई जब वह जनपद शाहजहांपुर में स्थित अपनी ससुराल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था युवक का शव ससुराल जो थाना निगोही अंतर्गत ग्राम जेबा मुकुंदपुर में है में गांव के बाहर पड़ा मिला जिससे ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया।
घटना बीती शुक्रवार देर शाम की है बताया जाता है अमित कुमार अपनी ससुराल की रिश्तेदारी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था लेकिन देर रात तक जब अमित ससुराल नहीं पहुंचा तो ससुरालियों ने उसकी तलाश की तो उसका साहब गांव के बाहर पड़ा मिला देखने पर पता चला कि गोली उसके सिर में लगी युवक की मौत ससुराल और घर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचन पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर प्रयांक जैन के अनुसार, पुलिस घटना के पीछे अवैध संबंधों का कोण भी खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

