Thursday, December 18

शाहजहांपुर ।खुटार में खेत पर काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला लोगो ने दौड़ कर बचाई जान गंभीर घायल

खुटार में खेत पर काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला लोगो ने दौड़ कर बचाई जान गंभीर घायल

मुजीब खान

शाहजहांपुर । जनपद के थाना खुटार क्षेत्र में पिछले दो माह में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो जाने के बाबजूद भी वन विभाग नहीं चेता वन विभाग की उदासीनता और लापरवाही के चलते कल एक किसान फिर मौत के मुंह में जाते जाते बच गया हुआ यूं कि एक किसान खेत में घास काट रहा था तभी पास के गन्ने के खेत से निकलकर एक बाघ अचानक उस पर हमलावर हुआ और उसे खींच कर ले जाने लगा लेकिन किसान की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहे लोग शोर मचाते हुए बाघ की ओर दौड़े पहले तो बाघ उनपर भी हमलावर हुआ लेकिन अधिक लोगों के कारण किसान को गंभीर रूप से घायल कर देने के बाद उसे खेत में छोड़कर भाग गया सभी लोगों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार चल रहा है इस दौरान लोगो में वन विभाग के प्रति गुस्सा भी देखने को मिला।

घटना थाना खुटार क्षेत्र के ग्राम छापा बोझी की है यहां गन्ने के खेत में निराई कर रहे गांव छापा बोझी निवासी किसान लाल मोहम्मद 50 वर्ष पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया लेकिन उनके साथ उनका साला आसिफ 28 भी मौजूद था

इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक लाल मोहम्मद पर पीछे से हमला कर दिया और उसे खींचकर अंदर ले जाने लगा। कुछ ही दूरी पर काम कर रहे आसिफ की नजर जब इस पर पड़ी तो वह तुरंत कसी लेकर शोर मचाते हुए बाघ की ओर दौड़ा। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से लाल मोहम्मद को बाघ के चंगुल से छुड़ाया। बाघ के हमले में लाल मोहम्मद के कंधे, पीठ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। वह खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, तो सैकड़ों लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। परिजन भी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में लाल मोहम्मद को गांव किनारे लाकर सूचना दी गई। 108 एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर वन विभाग के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया उन्होंने बताया कि उक्त बाघ द्वारा पिछले दो महीनों में दो ग्रामीणों को अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया गया है लेकिन लापरवाह वन विभाग द्वारा अभी तक उसे पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है घटना की जानकारी मिलते ही खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और बताया कि क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है और ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस क्षेत्र में जंगली जानवर देखे गए हैं। बाघ के हमले से पूरे इलाके में डर का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *