आईसीटी लैब का किया निरीक्षण
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने गुरुवार को अचानक कंपोजिट विद्यालय इन्दासों पर पहुंच गए. उन्होंने वहां पर आस्ट्रो लैब व आईसीटी लैब का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीओ ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह को कुछ सुझाव दिये. कहा कि रोस्टर बनाकर सप्ताह में एक दिन अन्य विद्यालयों के बच्चों को भी यहां बुलाकर प्रशिक्षित किया जाए. यहां के छात्र इस तरह प्रशिक्षित हो जाए कि अन्य स्कूलों के छात्रों को प्रशिक्षित कर सके. आस्ट्रोलॉजी में बच्चे भूगोल व विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल करेंगे. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने सीडीओ के समक्ष कमरों की कमी व परिसर में टाईलीकरण न होने का मुद्दा उठाया. इस पर सीडीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया.

