Wednesday, December 17

सहरसा (बिहार) ।छात्रों के लिए मशाल खेल प्रतियोगिता, प्रतिभा को मिला मंच – सुदर्शन कुमार गौतम।

छात्रों के लिए मशाल खेल प्रतियोगिता, प्रतिभा को मिला मंच – सुदर्शन कुमार गौतम।

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीरा में गुरुवार को संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने दीप प्रज्वलित कर, नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर किया।प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की छात्राओं ने भाग लिया। 600 मीटर और 800 मीटर दौड़, साइकिल रेस, लंबी कूद और वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई। 100 मीटर दौड़ में निकीता कुमारी ने पहला, अनु कुमारी ने दूसरा और सुमन कुमारी ने तीसरा स्थान पाया। साइकिल रेस में कोमल कुमारी पहले, आंचल कुमारी दूसरे और सकीना कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। सरकार ऐसे आयोजनों से उन छात्रों को मंच दे रही है, जिन्हें अब तक कोई मौका नहीं मिला। मशाल खेल प्रतियोगिता से सुदूर देहात के छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। संकुल स्तर पर सफल छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर की मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, प्रधानाध्यापक शिवकुमार, शंभू शुभम, कंचन कुमारी, राकेश रौशन, रोनित रॉय, अजय कुमार, शिवम् प्रिया, सदानंद राम, परमानंद कुमार, सुप्रभा कुमारी, एकता भारती, सरिता कुमारी, अरुणा, भारती, जय कुमार और गुरुदेव शंकर प्रमोद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *