
राजस्थान से अस्थि विसर्जन को आए 6 लोग नहाते समय गंगा में डूबे गोताखोरों ने 4 को बचाया 2 का नहीं लगा सुराग
बदायूं / राजस्थान प्रांत से अपने परिजन की अस्थियां गंगा में विसर्जन को आए 6 लोग आज नहाते समय गंगा नदी में डूब गए मौके पर मौजूद गोताखोरों ने 4 लोगों को किसी तरह बचा लिया लेकिन 2 लोगों का अभी भी सुराग नहीं लगा है लापता लोगों में एक महिला और एक पुरुष है जिसमें बचाई गई एक महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है । बचाए गए सभी लोगों को इलाज के लिए उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ये लोग अपने रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। इनमें कुल करीब 35 स्त्री-पुरुष शामिल थे। राजस्थान के भरतपुर के चिप्साना थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के ये लोग सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्राली से कछला घाट पर पहुंचे। यहां इन्होंने अपने रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन किया। अस्थि विसर्जन के बाद सभी लोग उस पार कासगंज की ओर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच युवती सहित छह लोग गहरे पानी में समा गए।।लोगों को डूबता देख वहां चीख-पुकार मच गई। हर कोई डूब रहे लोगों को बचाना चाहता था लेकिन किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि क्या और कैसे करें? तभी वहां मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने डूब रहे छह में चार लोगों सही सलामत बचा लिया। बचाए गए लोगों में राजरानी (उम्र -19 वर्ष) पुत्री वीरी, गौरव 21 वर्ष पुत्र विजय सिंह, दीवान 17 वर्ष पुत्र वीरी सिंह, मोनू 18 वर्ष पुत्र इंद्रकुमार को बचा लिया। इसी गांव के 17 वर्षीय सुमित पुत्र विजय सिंह और 16 वर्षीय सुमीर पुत्र रामवीर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उझानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक के निर्देशन में गोताखोर रेस्क्यू अभियान चलाकर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लापता दोनों लड़कों को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि इसमें भी सफलता मिलेगी।

