
जौनपुर का नाम बदलने की मांग को भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शम्मी आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी को भेजा पत्र
जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा, उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शम्मी आज़ाद (कोसर मेहदी) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजकर जौनपुर जनपद का नाम बदलने की मांग की है।
अपने पत्र में शम्मी आज़ाद ने कहा है कि जौनपुर जनपद का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अत्यंत गौरवपूर्ण है। उन्होंने उल्लेख किया कि जौनपुर पहले ‘जनकपुर’ के नाम से जाना जाता था, जिसे बाद में फिरोज शाह तुगलक के चचेरे भाई मोहम्मद तुगलक उर्फ़ जौना खाँ के नाम पर बदल दिया गया।
शम्मी आज़ाद ने अपने पत्र में महर्षि दधीचि, भगवान परशुराम और उनकी माता रेणुका जी से जुड़े प्रसंगों का हवाला देते हुए कहा कि जौनपुर की पावन भूमि इन महान संतों और ऋषियों की कर्मभूमि रही है। विशेष रूप से जगेशर गांव को भगवान परशुराम की तपोभूमि बताया गया है।
उन्होंने आग्रह किया कि जौनपुर का नाम बदलकर “महर्षि दधीचि”, “भगवान परशुराम”, “महर्षि जमदग्नि” अथवा “माता रेणुका” के नाम पर रखा जाए, ताकि जिले की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को सम्मान मिल सके।
इस प्रस्ताव को लेकर जिले में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है
बता दें ऐसी मांग जिले से लगातार उठ रही हैं पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी केराकत से पूर्व विधायक रहे दिनेश चौधरी ने भी पत्र लिख कर जौनपुर जिले का नाम बदलने की मांग की थी। तमाम हिंदूवादी संगठन भी जिले का नाम बदलने की मांग करते रहते हैं।

