
तपती धूप में खेत के मेड पर विराजमान न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद मा0 सुरेश चन्द्र शर्मा
संजीव सिंह बलिया।तपती धूप में खेत के मेड पर विराजमान न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद।आई. ए. एस. प्रशिक्षण संस्थान मसूरी के प्रशिक्षक रहे और वर्तमान में चीन के ग्वांग्झू स्थित ग्वांगडोंग विश्वविद्यालय के हिन्दी पीठाध्यक्ष प्रोफेसर गंगा प्रसाद शर्मा गुणशेखर जी द्वारा अपने गृह जनपद सीतापुर के एक अत्यंत ही पिछड़े गांव व अपनी जन्मभूमि शेरपुर में 11 बीघा खेत खरीदकर एक विशाल इंटरनेशनल स्कूल और कॉलेज का शिलान्यास कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी का उसी खेत में प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ के निबंधक सह प्रधान न्यायपीठ सचिव श्री महेंद्र अवस्थी जी, पद्मश्री डॉ विद्या बिन्दु सिंह जी, पूर्व डीजीपी व वर्तमान सांसद श्री बृजलाल जी, विशेष सचिव विधान सभा डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी जी, श्रम आयुक्त व निदेशक ग्राम विकास श्री राम सागर यादव जी,प्रोफेसर एस. पी. पाठक जी विभागाध्यक्ष हिन्दी, केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली, आई.पी.एस श्री अरुण कुमार जी,पी.पी. एस. डॉ. सत्या सिंह जी,सभापति भारतीय भाषा परिषद एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर पवन अग्रवाल जी,आल्हा गायन के विख्यात हस्ताक्षर श्री अताउल्लाह खान जी,लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता श्री संग्राम सिंह पटेल जी,अवधि के डिजिटल लोक प्रहसनकार श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी जी,अवधी लोक गायक श्री कुलदीप कुमार मिश्र जी सहित अनेक प्रतिष्ठित विभूतियां धूप से तपते वीरान और निर्जन खेत में उपस्थित हुईं।आधा कार्यक्रम भीषण गर्मी में और आधा कार्यक्रम तूफान में टेंट उड़ जाने के बाद संपन्न हुआ।
आज जहां हर व्यक्ति ग्रामीण समाज से दूर भाग रहा है,गांवों से पलायन हो रहा है,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है। ऐसे परिवेश में घर परिवार और मित्रों के मना करने के बावजूद भी श्रद्धेय प्रोफेसर गुणशेखर जी ने गांव में शिक्षा पर निवेश करने का निर्णय लिया है जो निश्चित ही सर्व समाज हेतु अनुकरणीय है।आपने मुझे इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया,घर से लेकर आयोजन स्थल तक प्रत्येक सुविधा का ख्याल रखा, गौरवपूर्ण सम्मान दिया और सबने मुझे सुना इस हेतु मै आभारी हूं साथ ही संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूं।
डॉ विद्यासागर उपाध्याय

