
भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा का रितेश रंजन के आवास पर हुआ भव्य स्वागत
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
भारतीय जनता पार्टी सहरसा जिले के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष साजन शर्मा शनिवार को बीजेपी नेता रितेश रंजन के नप क्षेत्र स्थित समदर्शी आवास पर पहुँचे.इस दौरान रितेश रंजन ने परंपरागत पाग और चादर अर्पित कर उनका आत्मीय स्वागत किया.स्वागत समारोह के दौरान संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ने, और सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मूल मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर मजबूती, युवाओं की भागीदारी और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित रणनीतियों पर भी गंभीर विमर्श हुआ.रितेश रंजन ने कहा कि साजन शर्मा का अनुभव, नेतृत्व और मार्गदर्शन निश्चित ही संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा कार्यकर्ताओं को जनसेवा के प्रति और अधिक प्रेरित करेगा.उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा और संगठनात्मक मजबूती को जनमानस तक पहुँचाने का हमारा संकल्प अब और दृढ़ हुआ है।

