
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन शिकायतें, लेखपालों को दिऐ सख्त निर्देश
जौनपुर ।कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने जन शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को प्रत्येक गांव में कम से कम पांच फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कानूनगो की कार्यशैली को लेकर सख्ती बरतते हुए कहा कि मासिक वेतन तभी आहरित किया जाएगा जब वे न्यूनतम 20 पक्की पैमाइशें पूर्ण करें।
आईजीआरएस शिकायतों के संदर्भ में निर्देश दिए गए कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से सीधा संवाद करें, स्थल का निरीक्षण करें और जियो टैग फोटो के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कृषक दुर्घटना बीमा योजना को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों की रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए और पात्र कृषकों को योजना का लाभ शीघ्र दिया जाए।
गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए जिलाधिकारी ने फरियादियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
लेखपालों को यह भी निर्देशित किया गया कि धारा 24 के अंतर्गत जिन मामलों में पैमाइश होनी है, उन्हें 31 जून तक हर हाल में पूर्ण करें और इस प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष रखा जाए।
वरासत मामलों पर विशेष संवेदनशीलता बरतने को कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना पूर्ण साक्ष्य के किसी भी वरासत आवेदन को निरस्त न किया जाए तथा निर्विवाद मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और शिकायतों का मौके पर ही परीक्षण कर कार्यवाही की गई।

