
अभियान के पांचवे दिन बिजली बकाया लाखों की वसूली
एक दर्जन की बिजली काटी दस का बढ़ाया गया लोड।
शरद बिंद भदोही
भदोही।लाला नगर। हाट स्पॉट जोन फूलबाग ज्ञानपुर रोड गोपीगंज में शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने अभियान के पांचवें दिन डोर टू डोर 42 उपभोक्ताओं के यहां जाकर बिजली की सधन जांच पड़ताल किया इस दौरान बिजली उपभोक्ता में हड़कंप की स्थिति बनी रही अभियान का नेतृत्व अधीक्षण अभियंता राधेश्याम द्वारा किया जा रहा था टीम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता आदित्य पांडे मौजूद रहे जहां 10 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया तथा 8 उपभोक्ताओं की विद्युत काटने की कार्रवाई की गई जबकि डेढ़ दर्जन बिजली उपभोक्ताओं का नया मीटर लगाया गया इसी के साथ-साथ आधा दर्जन बिजली उपभोक्ताओं का मीटर अंदर से बाहर भी कराया गया साथ ही साथ दो लाख पैंतीस हजार रुपए की बकाया की वसूली भी विभाग द्वारा की गई इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा अभियान कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से एसडीओ ईश्वर शरण सिंह जेई माधव द्विवेदी रोहित कुमार कमलेश सिंह गुड्डू सूर्यमणि बिंद्रा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

