
राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में प्रो. सुधीर कुमार सिंह को दी गई भावभीनी विदाई
जौनपुर।राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में शुक्रवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला जब महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से सेवानिवृत्त हो रहे अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सुधीर कुमार सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जय सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने प्रो. सुधीर सिंह को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर उनके योगदान को सम्मानित किया।
राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. जय कुमार मिश्र ने प्रो. सिंह के 36 वर्षों के दीर्घ सेवाकाल को याद करते हुए कहा,
“वे एक निष्ठावान, अनुशासित और विद्यार्थियों के हित में हमेशा तत्पर रहने वाले शिक्षक रहे हैं।”
प्रबंधक कुँवर जय सिंह ने भावुक होते हुए कहा,
“प्रो. सुधीर सिंह अर्थशास्त्र के उच्च कोटि के विद्वान हैं। उनके जाने से महाविद्यालय परिवार में एक बड़ी शैक्षिक और नैतिक कमी महसूस की जाएगी।”
प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि,
“सेवानिवृत्ति जीवन का एक स्वाभाविक चरण है, लेकिन शिक्षक की छवि हमेशा संस्थान में बनी रहती है। प्रो. सिंह ने जिस निष्पक्षता व मित्रवत व्यवहार से छात्रों को शिक्षित किया, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
अपने विदाई संबोधन में भावुक होते हुए प्रो. सुधीर सिंह ने कहा,
“महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थियों और प्रबंधतंत्र द्वारा जो स्नेह और सम्मान मिला है, वह मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी है जिसे मैं हमेशा अपने हृदय में संजोकर रखूंगा।”
समारोह में अनेक प्राध्यापक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ. बृजेश प्रताप सिंह (अध्यक्ष, शिक्षक संघ), डॉ. राजेश कुमार सिंह, कैप्टन एस.पी. सिंह, डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अनुभा शुक्ला, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, डॉ. अविनाश सिंह यादव, डॉ. रमेश यादव, डॉ. अजय दूबे, डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

