Friday, December 19

भदोही।स्कूल के बगल में देसी शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश 

स्कूल के बगल में देसी शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश 

शरद बिंद/ भदोही 

भदोही।दुर्गागंज।अभोली ब्लाक के हरदुआ में देसी शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश स्थानीय लोगों का कहना है कि देसी शराब की दुकान सरायकंसराय की है यह हरदुआ ग्राम सभा में खुली है वह भी स्कूल के बगल में वही हरदुआ गांव के निवासी परमेंद्र उर्फ पप्पू कनौजिया ने बताया कि यह शराब का ठेका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बगल व प्राथमिक विद्यालय हरदुआ के समीप खुला है जिससे आते-जाते स्कूली बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा ऐसे में परमेंद्र कुमार पप्पू कनौजिया ने बताया कि यह समस्या बहुत विकट है यहां से अगर शराब की दुकान नहीं हटाया गया तो स्कूली बच्चों वह राहगीर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह बात कही गई थी यह हरदूआ ग्राम सभा में दुकान है। इस दुकान को सराय कंसराय में होनी चाहिए ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानक के अनुसार निर्धारित जगह पर शराब का ठेका खोले जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *